Featureराष्ट्रीय

2000 Note Baned : 97.8% नोट आरबीआई को वापस मिले

नई दिल्ली (CGVARTA)। 2000 Note Baned : रिजर्व बैंक के अनुसार 30 अप्रैल तक कुल सात हजार 961 करोड रुपए मूल्‍य के दो हजार के नोट परिचालन में थे। बैंक ने बताया कि मई 2023 तक तीन लाख 56 हजार करोड रूपए मूल्‍य के दो हजार रूपए के नोट प्रचलन में थे, जिसमें से 97.8 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।

2000 Note Baned : रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपए के नोट की वापसी की घोषणा की थी और नागरिकों से सात अक्‍टूबर 2023 तक नोट को बैंकों में जमा करवाने का आग्रह किया था। रिजर्व बैंक ने यह भी स्‍पष्‍ट किया था कि इस समय-सीमा के बाद भी दो हजार रूपए के नोट वैध रहेंगे और रिजर्व बैंक की 19 शाखाओं में जमा अ‍थवा बदलवाए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button