Navagadh में रूद्र गुरु का प्रचार कर रहे दागी, दयालदास को मिलेगा फायदा…
रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल चुनाव प्रचार में लगे हैं। भाजपा ने पहले ही जहां प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी थी, Navagadh में वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में देरी कर दी। देरी और कार्यकर्ताओं में रोष की वजह से कई प्रत्याशियों को चुनाव में प्रतिद्वन्द्वी प्रत्याशी का सामना करने में कठिनाई हो रही है। ऐसी ही एक जानकारी सीजी वार्ता को मिली है। जिसे हम पाठकों के बीच पहुंचा रहे हैं।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ Navagadh विधानसभा सीट से कांग्रेस ने गुरुदयाल सिंह बंजारे की टिकट काट दी है, उनके स्थान पर कार्यकर्ताओं के विरोधों के बावजूद अहिवारा से विधायक व पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार को नवागढ़ विधानसभा सीट से टिकट दी गई है। अजा बहुल इस विधानसभा सीट के जिन कार्यकर्ताओं पर गुरु रूद्र कुमार भरोसा जाता रहे हैं, उनमें ही कई नेता उनकी जमीन खिसकाने में लगे हैं। कई दागी नेता भी उनके प्रचार अभियान में शामिल होकर उनके वोट प्रभावित कर रहे हैं।
गुरु रूद्र कुमार के चुनाव अभियान में शामिल ग्राम दाढ़ी के रहने वाले एक नेता के खिलाफ भी इसी तरह का मामला सामने आया है। नेता कई हत्या के आरोपों में शामिल लोगों का साथी बताया जा रहा है। इसके साथ ही अपनी दबंगई और सीएम भूपेश बघेल से अपनी नजदीकी का फ़ायदा उठाकर जिले में लम्बे अरसे से प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दबंगई जमाया हुआ है। इसके साथ ही वह नेता अपने कई रिश्तेदारों के उच्च पदों पर होने का भी फायदा उठाकर लोगों के बीच दहशत बनाता है। हाल ही में वह कई लड़कियों के साथ अवैध सम्बन्ध से जुड़ा हुआ है। साथ ही लड़की के घर वालों पर अपनी दबंगई का धौंस जमता है।
हाल ही में राज्य में आचार संहिता लागू है, ऐसे समय में आयोग को संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई की आस लगाए लोग राह ताक रहे हैं।
57 Comments