Featureछत्तीसगढ़

Airport में मधुमक्खियों ने यात्रियों पर किया हमला

3 यात्री हुए घायल

रायपुर (CGVARTA)। Airport: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक यात्रियों पर हमला कर दिया। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना से एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज में भागकर जान बचाई।

Airport: बताया जाता है कि यात्री हैदराबाद और बैंगलुरू जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे थे। इसी दौरान अचानक मधुक्खियों के झुंड ने टर्मिनल भवन के आगमन द्वार के पास हमला बोल दिया। घटना के बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम से तुरंत प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तीनों के सामान्य होने और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने पर उन्हें हैदराबाद और बैंगलुरू की फ्लाइट में रवाना किया गया।

Airport: एयरपोर्ट डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि मधुमक्खियों ने तीन यात्रियों को काट लिया था। उपचार कराने के बाद ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई। वहीं टर्मिनल भवन के ऊपर मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल टीम को सूचना भेजी गई है। देर रात इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Airport: उल्लेखनीय है कि 6 साल पहले एयरपोर्ट में इस तरह की घटना हुई थी। इस दौरान 5 यात्रियों को मधुमक्खियों ने काट लिया था।

Related Articles

Back to top button