Featureछत्तीसगढ़

Green Gold : 12.50 लाख संग्राहक करेंगे 16.50 लाख तेंदूपत्ता की तोड़ाई

बस्तर संभाग में 25 अप्रैल से होगी शुरूआत

रायपुर (CGVARTA)। Green Gold : लोकसभा चुनाव के दौरान तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम चलेगा। प्रथम चरण में इसकी शुरूआत 25 अप्रैल से दक्षिण बस्तर के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाडा़ से होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से अन्य संभागों में यह शुरू होने के बाद 31 मई तक चलेगा। इस बार रिकॉर्ड 16 लाख 50 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसे 12 लाख 50 हजार पंजीकृत संग्राहक परिवारों द्वारा पूरा किया जाएगा।

Green Gold : बताया जाता है कि वन विभाग का अमला इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने निर्धारित लक्ष्य के पूरा होेने की संभावना जताई है। बता दें कि 2023 के दौरान 16 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, 13000 मानक बोरा का संग्रहण हो पाया था। मौसम के चलते पत्तों के खराब होने के कारण निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। हालांकि इस बार मौसम के साफ होने के कारण अच्छी क्वालिटी का तेंदूपत्ता का संग्रहण होने की संभावना है।

Green Gold : तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा समर्थन मूल्य और बोनस मिलेगा। यह राशि संग्राहक परिवारों को उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान होगी। इस काम में बस्तर से लेकर बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग स्थित वनमंडलों में होती है। सभी 5 संभागों में सबसे अच्छी किस्म का तेंदूपत्ता बस्तर संभाग का माना जाता है। इसे देखते हुए देशभर के विभिन्न राज्यों में इसकी डिमांड रहती है। बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा तेंदूपत्ता का संग्रहण छत्तीसगढ़ में होता है। इसके बाद दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश में होता है। लेकिन, सबसे अच्छी क्वालिटी होने के कारण पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में इसकी डिमांड रहती है।

Related Articles

Back to top button