Featureखेलछत्तीसगढ़

Celebrity Cricket League: जानें क्यों असफल हुआ सीसीएल-2023, प्रबंधन ने लिया फ्री प्रवेश का फैसला…

रायपुर (CGVARTA)। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) यानी सीसीएल-2023 का आयोजन पहली बार रायपुर में हो रहा है। शनिवार को पहले दिन के मैच में दर्शक दीर्घा पूरी तरह खाली रही। क्रिकेट मैच प्रबंधन ने अपनी इस असफलता के बाद रविवार को दूसरे दिन का मैच देखने दर्शकों को फ्री प्रवेश का लुभावना ऑफर देकर बुलाया है। अब मैच यह मैच के वक्त ही स्पस्ट हो पाएगा कि फ्री प्रवेश का ऑफर कितना कारगर साबित होता है।

पहले के मैचों को इस तरह मिली सफलता

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सबसे पहला मैच आईपीएल का मिला था, जिसे देखने प्रदेश सहित आस-पास के राज्यों के दर्शकों की भी कतार लगी थी। इसके बाद पहला वन-डे मैच 2023 में पहली बार रायपुर क्रिकेट स्टेडयम को मिला। इस मैच को भी देखने लोगों में उत्सुकता रही। इन दोनों मैचों के बीच एक रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट भी हुआ, जिसमें सभी देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी रायपुर पहुंचे थे। इस मैच को भी देखने रैपुरवासी उत्सुक थे।

क्यों असफल हुआ सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग ?

सभी मैचों की सफलता पर यदि एक नजर मारें तो, लोगों की भीड़ को आकर्षित करने में प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिक होती है। मैच की तारीखों का ऐलान होने के बाद से जनता तक मैचकि जानकारी पहुंचाई जाती है, लेकिन रायपुर में हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजन से पहले न तो इस तरह की कोई जानकारी पहुंचे गई और न ही मैच शुरू होने के ठीक पहले जनता से पहुँच बनाने की कोशिश की गई। कारण आज सभी के सामने इतने बड़े मैच की असफलता के रूप में है।

Related Articles

Back to top button