Featureछत्तीसगढ़

Village of Artists जहां बसती है छत्तीसगढ़ी संस्कृति

राजनांदगांव (मनोज सिंह राठौर)। मोक्षदायिनी सांकरदाहरा से लगा हुआ खूबसूरत गांव कोहका जहां की आबोहवा में कला संस्कृति (Village of Artists) रची बसी हुई है। Village of Artists में कलाकारों से भरे इस गांव के लोगों में बस दो ही चीजें बसती हैं, आस्था और कला-एक अगर यहां के लोगों के लिए सांस की तरह है तो दूसरी आत्मा है, इनकी कलाकारी और संवाद में प्रवाह इस कदर है कि निभाए गए पात्रों का चरित्र और उनका अभिनयन एकरूप हो जाता है।

Village of Artists की रामलीला के लोग दीवाने हुआ करते थे

कहा जाता है कि आजाद भारत से पहले इस भूमि में कई कलाकार जन्म लिए है। एक दौर था जब यहां की रामलीला के लोग दीवाने हुआ करते थे। 1970-80 के दशक में चक्रधारी नाच पार्टी ने खूब वाहवाही लूटी। वर्तमान में 100 से भी अधिक कलाकार इस सांस्कृतिक धारा को आगे बढ़ा रहें हैं। आइए जानते है इस गांव से जुड़ी दिलचस्प बातें।

रंग-बिरंगा माहौल उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी

मीडिया से बातचीत करते हुए यहां के सरपंच कमल नारायण वैष्णव ने बताया कि इस गांव में कुछ डांसर हैं, कुछ तबला वादक और कुछ अभिनय कला में निपुण हैं। यहां के निवासी न केवल खुद कला का अभ्यास करते हैं, बल्कि इसका रंग-बिरंगा माहौल उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी दिखाई पड़ता है, यहां हर कोने में कला का आभास होता है।

नई पीढ़ी को बताते हैं बारीकियां

बुजुर्ग कलाकारों की अदुभुत टोली आज भी नई पीढ़ी को संवाद से लेकर भाव-भंगिमा तक की बारीकियां बताते हैं। बिसौहाराम कुंभकार, बालमुकुंद कुंभकार, पुसू यादव, दिलीप कुमार कुंभकार जैसे ख्यातिलब्ध कलाकारों ने इसका बीड़ा उठाया हैं।

कला की नींव रखने वाले बिहारी दास वैष्णव

गांव वालों ने बताया कि कला की नींव रखने वाले प्रथम शख्स स्व. बिहारी दास वैष्णव (दाऊ) थे। एक जमाने मे इनका घर नाटक परछी-नाटक खोली के रूप में प्रसिद्ध था। पूरे कलाकार यहां अभ्यास किया करते थे। चंदैनी गोन्दा, रामायण और रामलीला से जुड़े कलाकार यहां की समृद्ध संस्कृति की परिचायक हैं। स्व. नम्मु राम चक्रधारी, स्व. जयलाल चक्रधारी, स्व. भजन चक्रधारी, स्व. ओंकार चक्रधारी, राधेलाल चक्रधारी, बोधिराम चक्रधारी, चैतराम चक्रधारी, मुरारी दास जी जैसे कलाकारों से सजी बगिया से खुशबू बिखेर रही हैं।

संगीत अकादमी की स्थापना की

वरिष्ठ कलाकारों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बताया गया कि नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए गोविंद साव द्वारा खुमान साव संगीत अकादमी की स्थापना की गई है, जो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक होगी।

गांव को दिया नया आधार

कलाकारों ने न केवल अपनी कला को बच्चों तक पहुंचाया, बल्कि उन्होंने गांव को सांस्कृतिक धरोहर के साथ एक नया आधार दिया हैं। इससे गांव का नाम कला के क्षेत्र में ऊंचा हो गया और यह सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन गया हैं। गांव वालों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सजीव बनाए रखने के लिए इस संस्कृति को अपना एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना।

Related Articles

Back to top button