रायपुर (CGVARTA)। Loksabha Election: लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के खरोरा, विधानसभा, धरसींवा मंडल पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा एक अनुशासित संगठन है जिसमें हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की अहम जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर पूरी ईमानदारी और परिश्रम से जनता के बीच में जाएं और उनके सामने अपनी बात रखें तो जनता न केवल हमारी बातों को सुनेगी बल्कि उस पर अमल करते हुए कमल के फूल को वोट भी देगी।
कांग्रेस के पास जनता के बीच जाने का कोई कारण नहीं बचा : बृजमोहन
Loksabha Election: बृजमोहन ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की भी हवा बदल गई है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार घोटाले और अपराधियों का बोल बाला था। विकास का काम ठप हो गया था। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने 5 साल के अधिकांश वादों को 3 महीने में ही पूरा कर दिया है, जिसके बाद अब कांग्रेस के पास जनता के बीच में जाने का कोई कारण ही नहीं बचा है।
बृजमोहन को वोट देने का मिला अवसर
Loksabha Election: विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, यह धरसीवां क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि, हमें बृजमोहन अग्रवाल को वोट देने का अवसर मिल रहा है। ये एक उदार, सहृदय, बिना भेदभाव के काम करने वाले नेता हैं जो खुली किताब की तरह है और संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए काम करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल को धरसीवां क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर उन्हें दिल्ली भेजेंगे।
क्षेत्र के बड़े नेता रहे मौजूद
Loksabha Election: बैठक में विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक विधान मिश्रा, देवजी भाई पटेल, लोकसभा प्रभारी अशोक बजाज, पूर्व महामंत्री सुनील मिश्रा, योगेश तिवारी, राम खिलावन, राकेश, धरसींवा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, खरोरा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, विधानसभा मंडल अध्यक्ष भरत सोनी, योगेंद्र नायक, निलंबुज चंद्राकर, वेदराम मनहरे, अनिल सोनी, शिव शंकर वर्मा, राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल समेत वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों ने थामा भाजपा का दामन
Loksabha Election: इस अवसर पर धरसीवां के कांग्रेस निमोड़ा बूथ अध्यक्ष दिलीप साहू, धनेली बूथ अध्यक्ष अरविंद गजेंद्र, नीरज साहू, मनीष साहू, अमित सोनवानी, डोमेन साहू, अनुराग यादव, सोमेश साहू, समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।