Featureछत्तीसगढ़

Excise Policy : छत्तीसगढ़ में अब देसी शराब की भी बिकेगी कई वैराइटी

10 से 200 रुपए तक बढ़ेगी कीमतें

एक अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति

रायपुर (CGVARTA)। Excise Policy : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के निर्णय अनुसार 1 अप्रैल से आबकारी नीति लागू होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। इससे राज्य में देसी शराब की भी कई वैराइटियों बिकेंगी। वहीं कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी। सूत्रों के अनुसार शराब की कीमतें एक पाव से लेकर बोतल तक 10 रुपए से 200 रुपए तक बढ़ सकती है। इससे सरकार को करीब 11000 करोड़ का फायदा होगा।

आहतों को फिर ठेके पर देगी सरकार

Excise Policy : अब प्रदेश में फिर से अहाताें को ठेके पर दिया जाएगा। इसके लिए शराब दुकानों की बिक्री के मुताबिक टेंडर भी जारी किया जा चुका है। तकरीबन सात साल पहले सरकार ने अहाता सिस्टम बंद किया था। अहाता नहीं होने की वजह से अवैध चखना सेंटर खुल गए थे, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन रखी थी। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के साथ ही आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही थीं। इसी कारण से अब फिर से अहाता पद्धति को शुरू किया जा रहा है।

एमपी और महाराष्ट्र की कंपनियां बी करेंगी सप्लाई

Excise Policy : पहले राज्य में 3 डिस्लरी ही शराब की सप्लाई कर रहीं थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की 2 कंपनियों को भी निविदा किया गया है। इससे अब 7 नए सप्लायरों से अनुबंध होने से देसी शराब की 3 की जगह 7 से 10 प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button