Featureछत्तीसगढ़

बजरंग दल को लेकर छत्तीसगढ़ में भी गरमाई राजनीति

रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बजरंग दल को जरुरत पड़ने पर प्रतिबन्ध लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है।

बजरंग दल को हमने सुधार दिया

भूपेश बघेल ने कहा, जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।’ उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं। बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।

सीएम को कांग्रेसियों को समझाना चाहिए

वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने अपनी प्रतक्रिया व्यक्त की है। नारायण चंदेल ने कहा, भूपेश बघेल कह रहे हैं कि बजरंगी होने का मतलब यह नहीं है कि आप कानून हाथ में ले लेंगे। यह बात उन्हें कांग्रेसियों को भी समझाना चाहिए, जिन्होंने जगदलपुर में थाने में घुसकर कल एक आईपीएस का कालर पकड़कर हाथापाई की, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । छत्तीसगढ़ में भूपेश की कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती है।

ये घटनाएं हुई यहां

दरअसल, कवर्धा में भगवा अपमान की बात हो, नारायणपुर में धर्मान्तरित लोगो द्वारा आदिवासियों पर हमले की बात हो या बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या की बात हो। सिर्फ पीड़ित हिंदू पक्ष पर कार्रवाई होती है। नारायणपुर में भाजपा अध्यक्ष रूपसाय सलाम लगभग 3 महीने से जेल में बंद है । बिरनपुर में भुनेश्वर साहू के परिजनों ने 40 से ऊपर लोगों के नाम लिखित में दिए हैं परंतु कार्रवाई सिर्फ 11 लोगों पर हुई है। और दूसरी तरफ इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुन चुन कर पुलिस झूठे मामले में फंसा रही है। और उसके बाद भी भूपेश बघेल बजरंगी ऊपर कार्यवाही करने के बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button