Featureव्यापार

फिर सबसे बड़े धनकुबेर बने Elon Musk, जानें कैसे पाया रुतबा…

नई दिल्‍ली (CGVARTA)। एलन मस्‍क (Elon Musk) एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं। उन्‍होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्‍ट को पीछे छोड़कर करीब एक साल बाद यह रुतबा हासिल किया है। टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही एलन मस्‍क दबाव में चल रहे थे, लेकिन ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स की ताजा सूची में उनका दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है।

कैसे कुबेर बने Elon Musk

मस्‍क को दोबारा नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचाने में टेस्‍ला के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई है। टेस्‍ला इंक (Tesla Inc) के शेयरों का मूल्‍य 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे एलन मस्‍क की संपत्तियों में भी तेजी से इजाफा हुआ। 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। सिर्फ 2023 में यानी दो महीने में ही उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है।

दूसरे नंबर पर खिसके अर्नाल्‍ट

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स में फ्रांस के अरबपति और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अर्नाल्‍ट की कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर (करीब 14.98 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है। ब्‍लूमबर्ग के आंकड़े बताते हैं कि वॉल स्‍ट्रीट के Nasdaq 100 Index में ही टेस्‍ला के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button