रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता से विदाई हो चुकी है। इसके बाद विभागीय अधिकारी अपनी गलती दबाने व जनता के पैसों का बन्दर बांट करने में कोई कमीं नहीं बरत रहे हैं। बिना सरकार के छत्तीसगढ़ में कई कार्यों की फ़ाइल गलत प्रक्रिया (Wrong Process) से स्वीकृत की जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिकारी योन को समझाईश दी है।
डॉ. रमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि “आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर (Wrong Process) स्वीकृत कर रहे हैं, जोकि पूर्णतः अनुचित है।”
“मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।”