Featureक्राइमछत्तीसगढ़

MURDER : दो दिन तक शव के साथ रहा युवक…

रायपुर (cgvarta.com) । राजधानी के लालपुर इलाके में हत्या (MURDER) की जानकारी दो दिन बाद सामने आई है। इन दो दिनों तक युवक अपनी प्रेमिका के शव के साथ रहा। दो दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तब पड़ोसियों को हत्या (MURDER) की जानकारी मिले, दिर पुलिस को सूचना दी गई और घर का दरवाजा खुलवाया गया। घर के भीतर का नजारा देख सभी भौंचक रह गए। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

MURDER : दोनों निजी अस्पताल में करते थे काम

पुलिस के अनुसार, महासमुंद निवासी बसंती यादव (30) और तिल्दा-नेवरा निवासी गोपी निषाद (35) दोनों एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते थे। प्रेम-प्रसंग होने के बाद दोनों लालपुर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। मंगलवार सुबह उनके कमरे से बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने मकान मालिक को बताया। मकान मालिक ने दरवाजा खुलवाया। बसंती का शव बिस्तर पर पड़ा था और शव सड़ने लगा था। उसमें बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गले में मिला कपड़े का फंदा

पुलिस का दावा है कि शव के गले में फंदा लगाने जैसा कपड़ा कसा हुआ मिला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस का गोपी के हवाले से दावा है कि बसंती ने रविवार को फंदा लगाकर खुदकुशी (MURDER) कर ली थी। उसने उसे फंदे से उतारकर बिस्तर में लिटाया था। डर के चलते किसी को सूचना नहीं दी। वह रविवार, सोमवार की दिन-रात बसंती के शव के साथ ही रहा। रात में उसी के बगल में सोता था। दिन में उसी कमरे में खाना-पीना करता था।

Related Articles

Back to top button