Featureछत्तीसगढ़

Divisional Conference : सीएम ने विपक्ष को घेरा

रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज सरगुजा दौरे पर हैं। यहां वे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन (Divisional Conference) में शामिल हुए। रायपुर से रवाना होने के पहले भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

Divisional Conference के लिए रवाना होने से पहले बोले

सीएम ने कहा, इनकी झूठ बोलने की प्रैक्टिस है, यह सीख कर आए हैं। एक झूठ को सौ बार बोले तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। यदि केंद्र सरकार राशि देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते, केंद्र फसल खरीदती है, यहां भी एफसीआई चावल खरीदती है।

सीएम भूपेश बघेल बोले केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या ना खरीदे हम धान खरीदी बंद नहीं करेंगे। चावल सिर्फ केंद्र सरकार नहीं खरीदती, राज्य सरकार भी खरीदती है। यह झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से एक अनुरोध है, बिलासपुर में उड़ान शुरू करा दें, हमने 45 करोड़ वहां खर्चा किया है।

Related Articles

Back to top button