रायपुर (CGVARTA)। रायपुर जिले में आबकारी के अभनपुर-नवापारा सर्किल में शराब की अवैध बिक्री (Excise action) पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सर्किल की प्रभारी मेधा मिश्रा चौबे ने दो आरोपियों से 29.64 बल्क लीटर शराब जब्त किया है।
मेधा मिश्रा चौबे ने बताया, ग्राम खोरपा में 25.92 बल्क लीटर (144 पाव) देसी मसाला शराब के साथ संजय पारधी से जब्त किया गया। वहीं, ग्राम सकरी में जोहन राजेंद्र से 21 पाव (3.78 बल्क लीटर) देसी मदिरा मसाला जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)( ख) की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें…
अभनपुर और नवापारा में liquor की ओवर रेटिंग पर सख्त हुई मेधा…