रायपुर/अंबिकापुर (CGVARTA)। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर मंगलवार को बिहार के बेतिया से छठ मनाकर रायपुर लौट रहा परिवार सड़क हादसे (Accident) का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ के पास रात करीब 2 बजे कार व बस में भिड़ंत (Accident) हो गई। बस से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं दूसरी ओर बस भी पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक श्रेयांश मिश्रा (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसके माता-पिता व बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता और बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिता वेंटिलेटर पर है, वहीं बहन को लिवर में चोट लगने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है। अमित मिश्रा पत्नी व बच्चों के साथ रायपुर में रहते हैं।