राजनांदगांव (CGVARTA)। Rajnandgaon में विधानसभा निर्वाचन 2023 का मतगणना कार्य रविवार को संपन्न होगा। इसकी तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर डोमन सिंह गंज मंडी बसंतपुर (Rajnandgaon) पहुंचे। यहां उन्होंने मतगणना रिहर्सल का अवलोकन किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना स्थल में ही मतगणना अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटका एवं नशीले पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 6 बजे मतगणना कक्ष में पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर ने कहा कि सुबह 8 बजे सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। 8.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से आने वाली ईवीएम की निगरानी कैमरों से की जाएगी।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, आब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।