रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल ने विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) को सीएम नियुक्त कर कैबिनेट बनाने का आमंत्रण दे दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं, कि सीएम और मंत्रियों का शपथ ग्रहण एक साथ हो सकता है। सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय ने सुप्रीम कोर्ट से धारा 370 को हटाए जाने वाले फैसले पर कहा, कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है।
Vishnudev Sai: साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। यह सिर्फ कानूनी फैसला मात्र नहीं है। यह एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।