Featureछत्तीसगढ़

Kawardha : चुनाव की पहली रात निर्वाचन विभाग निष्क्रिय : विजय

कवर्धा (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) विधानसभा सीट पर मंगलवार को मतदान होना है। मतदान से 48 घंटे पहले चुनावी शोर थमने के बाद कवर्धा (Kawardha) में देर रात डॉ। बसंत भृगु, राजकुमार दुबे और आशीष तिवारी के पकडे जाने के बाद पत्रकारों से बात चीत की। विजय शर्मा ने कहा, इस चुनाव में दर्जनों शिकायतें हमने निर्वाचन विभाग से की , विधानसभा क्षेत्र में बाहरी बहुत संख्या में सक्रिय है।

पैसे और दबाव के बल पर वे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है पर निर्वाचन विभाग ने संवेदनशीलता न दिखाकर उदासीनता दिखाई यह बेहद निराशाजनक विषय है लोकतंत्र स्थापित करने में प्रत्याशी अपनी बात रखे अपने कार्य मतदाताओं को बताए और मतदाता तय करता है उसे क्या चुनना है। किंतु पैसे और बाहुबल का उपयोग इस तरह से हो तो यह सरासर गलत है।

उन्होंने अपील की है कि भय, दबाव और प्रलोभन में आकर नही स्वतंत्र होकर अपना मतदान करें। अधिक से अधिक मतदान करें और ऐसे लोगों को सबक सिखाये जिन्हें लगता है जनता का स्वाभिमान खरीद कर चुनाव जीता जा सकता है। प्रेस वार्ता में कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव, उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ,श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे । इस दौरान कवर्धा का विजय संकल्प पत्र भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button