
रायपुर (CGVARTA). नवा रायपुर में एयरपोर्ट के पास स्थित एक खुले Blue Water खदान में नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए। ये घटना शाम 6 से 6.30 बजे के बीच की है, जहां बिरगांव के 4 लड़के मना इलाके के ब्लू वाटर (Blue Water) में नहाने गए थे। नहाने के दौरान 3 युवक गहरे पानी में चले गए, जिस वजह से तीनों डूब गए। घटना माना थाना इलाके की है।
Blue Water में गए थे नहाने
तीन डूबने वाले लड़कों के नाम नदीम अंसारी, शाहबाज़ अंसारी, फैज़ल आज़म बताया जा रहा है। ये तीनों लड़के स्टूडेंट है। मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी मौजूद है।
पुलिस को अब तक तीनों शव नहीं मिले है। तीनों लाश गहराई में चली गई है। वहीं रेस्क्यू कर एक के शव को निकाल लिया गया है। वहीं डूबे दो युवकों की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस और गोताखोर की टीम मौजूद है।