रायपुर (cgvarta.com). छत्तीसगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन (online) जारी की।
इन्हें दी गई online राशि
इस दौरान उन्होंने 16 से 31 मार्च तक खरीदे गए 1 लाख 45 हजार क्विंटल गोबर के एवज में 2 करोड़ 91 लाख रुपए का भुगतान किए जाने के साथ ही गोठान समितियों को 1.43 करोड़ रुपए और महिला समूहों को 98 लाख रुपए की लाभांश राशि शामिल है।