रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव शबाब पर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, इसमें 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
सूची के अनुसार चर्चित सीटों की बात करें तो, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह को टिकट दिया गया हैं। वहीं, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, जशपुर से विनय भगत, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, रायगढ़ से प्रकाश नाइक, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी थानेश्वर साहू, मुंगेली संजीत बंजारे, तखतपुर डॉ. रश्मि सिंह, बिल्हा से सियाराम कौशिक, बिलासपुर शैलेन्द्र पांडेय, बलौदाबाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा इन्दर कुमार साव, धरसींवा चाय वर्मा, रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण महंत राम सुन्दर दास को प्रत्याशी बनाया गया है।
देखें विस्तृत सूची…