Featureछत्तीसगढ़

2 को रायपुर आएंगे Rahul Gandhi, 8 को राजनांदगांव जाएंगे खरगे

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 6 सितंबर तक आ जाएगी। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2 सितंबर को रायपुर आएंगे, मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितंबर को राजनांदगांव आएंगे।

दरअसल, (Rahul Gandhi) कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नेताओं की मीटिंग ली। बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने टिकट वितरण को लेकर साफ कह दिया है कि 31 तारीख तक सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुझाव आने के बाद घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी। इसके बाद ही कुछ फैसला हो सकता है। कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के लिए 1 से 5 सदस्यों का पैनल जिला कांग्रेस को देंगे। 24 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी सभी आवेदनों को जिला कांग्रेस को देगी। जिला कांग्रेस कमेटी आंकलन करने के बाद अधिकतम तीन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सकती है।

पहली बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि आज की बैठक बेहद गोपनीय है। बैठक के बारे में बाहर चर्चा नहीं की जा सकती। मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की जो प्रक्रिया है, उसके हिसाब से घोषणा होगी। 31 तारीख तक सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुझाव आने के बाद घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी।

Related Articles

Back to top button