Featureछत्तीसगढ़

Cm Bhupesh Baghel ने भाजपा से पूछे 3 सवाल

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Baghel) ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा, एसईसीएल कोयला उत्खनन करने वाला कंपनी है। दूसरा एनएमडीसी लौह अयस्क उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी संस्था है। भारत सरकार ने दोनों को अडानी को दिया है। क्या यह निरस्त होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।

धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह लोग बार-बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार धान खरीदती है। यदि केंद्र सरकार धान खरीदती है तो डबल इंजन की सरकार में 15 क्विंटल से 10 क्विंटल क्यों किया गया। दूसरी बात यह है कि पिछली सरकार में 2013-14 में सर्वाधिक धान खरीदी हुई। उसके बाद घटते गया और 55 लाख टन पर आ गया। इसका मतलब यह है कि यह नहीं खरीदते हैं। क्या कारण है लगातार धान खरीदी कम हुई। 15 क्विंटल से 10 क्विंटल क्यों किया गया. इतना घाटा राज्य सरकार उठाती है चाहे बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो। सीएम ने कहा, लोन राज्य सरकार लेती है गारंटी देती है।

Related Articles

Back to top button