Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ED की दबिश पर सीएम बोले : ‘जपा का जुर्म जनता देख रही है’

विपक्ष की आवाज उठने नहीं दे रही है केंद्र सरकार : कुमारी सैलजा

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर ईडी (ED) की दबिश के बाद कांग्रेस इस पर तुरंत हमलावर हो गई। कांग्रेस की हाई पावर कमेटी ने तुरंत इस मामले को लेकर पत्रकार वार्ता बुलाई, जिसमें कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए। इस दौरान सभी नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला।

केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही केंद्र सरकार : मोहन

मोहन मरकाम ने कहा, केंद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। ऐसे छापों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जितने भी छापे पड़े हैं, वो विपक्ष पर पड़े हैं। अडानी के मुद्दे पर जांच नहीं हो रही है।

भारत जोड़ो यात्रा चलाई, इससे भाजपा बौखला गई है : कुमारी सैलजा

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी से डर गयी है। केंद्र विपक्ष की आवाज उठने नहीं दे रही है और संसद में हमारे नेताओं के वक्तव्य को स्पंज किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी ने आम लोगों की आवाज उठाने भारत जोड़ो यात्रा चलाई, इससे भाजपा बौखला गई है।

पहले से थी ED छापे की खबर : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, चार दिन बाद प्रदेश में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है। कांग्रेस के ऐसे बड़े कार्यक्रम पर ही केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा इस तरह की कार्रवाई होती है। छत्तीसगढ़ में भी अधिवेशन के पहले ईडी के छापे की आशंका पहले से जताई जा रही थी। कांग्रेस के होने वाले महाधिवेशन में देश और विदेश की नीतियों पर चर्चा होगी, लेकिन भाजपा कांग्रेस से घबराई हुई है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा सफलता मिलेगी। प्रदेश में हो रहे ईडी के इस छापा से हम घबराने वाले नही हैं। बघेल ने आगे कहा कि इस छापे में संदेश देने की कोशिश है कि आगे काम मत करो। उन्होंने कहा कि भाजपा जितना जुर्म कर रही है, जनता वो सब देख रही है और इससे हमारा इरादा और मजबूत होगा।

Related Articles

Back to top button