Featureछत्तीसगढ़

Ed का सीएम बघेल पर 508 करोड़ लेने का आरोप…

रायपुर (CGVARTA)। ED ने महादेव ऐप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर 508 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए जाने का आरोप लगाया है। इस पर डॉ. रमन सिंह ने कहा, जब राजा चोर हो जाता है तो जुआ-सट्टे वालों से भी कमीशन खाने लगता है।

छत्तीसगढ़ की तिजोरी में ड़ाका डाला क्या कम था ?

अब समझ आया कि आप ED से इतना क्यों डरते थे क्योंकि आप सिर्फ अपराधियों के संरक्षक नहीं बल्कि खुद में इस जुर्म में शामिल रहे हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल को पकड़े जाने का डर पहले से था इसलिए ईडी और सीआरपीएफ पर आरोप लगा रहे थे और ध्यान भटकाकाने तथा पकड़े जाने के बाद के बहाने तैयार कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ कभी माफ़ नहीं कर सकता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शायद हिंदुस्तान के पहले ऐसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं जो कांग्रेसी नेताओं और बड़े अधिकारियों के बच्चों का चयन बड़े पदों पर करवाते हैं और प्रदेश के युवाओं को जुए और सट्टे के दलदल में धकेलकर उनका भविष्य बर्बाद करते हैं। उन्हें न छत्तीसगढ़ माफ़ कर सकता है और न ही न्यायालय, यह छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा है कि हमारे छत्तीसगढ़ के सामने विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के काले कारनामें सामने आ रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता कांग्रेस से सतर्क हो जायेगी और प्रदेश के भविष्य के लिए उचित निर्णय लेगी।

ED Press Relese

Related Articles

Back to top button