Featureछत्तीसगढ़

CG Govt : भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफा, क्या इन्हीं में से कोई बनेगा सीएम?

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार (CG Govt) बनने के बाद सीएम चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बुधवार को विधानसभा चुनाव लड़े भाजपा सांसदों ने संसद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद इस बात की चर्चा और गरम हो गई है कि इन्हीं सांसदों में से किसी एक को सीएम बनाया जा सकता है।

चर्चाओं के अनुसार छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए (CG Govt) डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री रहीं रेणुका सिंह और पूर्व आईएएस अफसर रहे ओपी चौधरी में से किसी एक को सीएम और डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

शनिवार तक सीएम के नाम का हो सकता है ऐलान

बहुमत में आने के बाद भाजपा इसी हफ्ते शनिवार तक तीनों राज्यों के सीएम (CG Govt) के नाम का ऐलान करेगी। गुरूवार को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जाएंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों के विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे, जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज देर रात तक या गुरूवार सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम भी तय कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button