Featureछत्तीसगढ़

Cg Assembly Elections : पहले चरण में 70.87% से ज्यादा मतदान

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Cg Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान मंगलवार को पूर्ण हुआ। देर रात तक निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 70.87% मतदान हुआ है। Cg Assembly Elections के यह आंकड़े बुधवार तक बढ़ सकते हैं। सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर में 79.1 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम बीजापुर में 40.98 फीसदी मतदान हुआ।

इस बार पहले चरण के चुनाव में 6.34 फीसदी कम मतदान हुआ। पिछली बार प्रथम चरण में 76.35 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं बस्तर संभाग के कोंटा और कांकेर में छिटपुट नक्सली घटनाओं को छोड़ दें तो ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। ज्यादातर जगहों पर मतदान के लिए मतदाताओं में उल्लास एवं उत्साह दिखाई दिया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही राजनांदगांव से लेकर ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी। सभी मतदाताओं ने बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गांवों में ज्यादा मतदान

जानकारी अनुसार शहर के मुकाबल ग्रामीण क्षेत्र में अधिक वोट पड़े हैं। वहीं पुरुषों के मुकाबल महिला वोटरों ने ज्यादा जागरुकता दिखाई है। महिलाएं सुबह से दोपहर तक भारी तादात में कतार में लग चुकी थीं, वहीं दोपहर बाद पुरुष वोटरों की संख्या देर शाम तक रही।

मशीन में खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

शहर के कई बूथों में वोटिंग मशीनों में खराबी के चलते मतदान प्रभावित रहा। इसके कारण कई मतदाता केंद्र से लौट आए, जो दोबारा वोट करने नहीं पहुंचे। इससे मतदान प्रतिशत पर प्रभाव पडऩे की संभावना है। हालांकि कलेक्टर डोमन सिंह ने समय रहते मशीनों में सुधार व बदलाव कार्य के चलते मतदान पर असर नहीं पडऩे का दावा किया है।

बस्तर में मुठभेड़, 3 जवान घायल

बस्तर संभाग में मतदान का फाइनल फीगर आना अभी शेष है। शहरी इलाके में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर रहा। सुबह से शाम तक वोटर कतार में लगे रहे। अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि चुनाव के बीच कुछ स्थानों पर नक्सली वारदातों को दर्ज किया गया है। कांकेर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-47 राइफल बरामद किया है।

बकरी चारा रहे किसान की हालत नाजुक

कांकेर . मुठभेड़ दोपहर एक बजे हुआ, उस समय एक किसान दुबीराम नुरेटी पिता रामू राम तिम्मा उम्र 45 वर्ष उलिया गांव का निवासी, मतदान के बाद अपने खेत में बकरी-बैल चरा रहा था।। अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर वह अपनी जान बचाने के लिए खेत से भाग रहा था, इस दौरान उसके कमर में गोली लग गई। किसान को कमर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए बांदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कहां कितने प्रतिशत मतदान

सीट
मतदान प्रतिशत
पंडरिया 71.06
कवर्धा 72.89
खैरागढ़ 76.31
डोंगरगढ़ 77.4
राजनांदगांव 74
डोंगरगांव 76.8
खुज्जी 72.01
मोहला-मानपुर 76
अंतागढ़ 70.72
भानुप्रतापपुर 79.1
कांकेर 76.13
केशकाल 74.49
कोंडागांव 76.29
नारायणपुर 63.88
बस्तर 71.39
जगदलपुर 75
चित्रकोट 70.36
दंतेवाड़ा 62.55
बीजापुर 40.98
कोंटा 50.12

 

Related Articles

Back to top button