Featureछत्तीसगढ़

Big News : स्वामी आत्मानंद स्कूल में कांग्रेस सरकार ने किया 800 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

संचालन समितियां होगी समाप्त

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में चल रहे स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। इसके संचालन की जिम्मेदारी पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जिला कलेक्टर को सौंपा था। अब सरकार इसके संचालन की जिम्मेदारी (Swami Atmanand School) स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपने की तैयारी में है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरूवार को इसकी जानकारी विधानसभा में दी। मंत्री ने इसमें 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का अनुमान लगाया है।

उन्होंने कहा, स्वामी आत्मानंद स्कूलों (Swami Atmanand School) को लेकर अगर कोई अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। राज्य में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के पुनर्निर्माण और अन्य मदों में लगभग 800 करोड़ रुपए घोटाले की आशंका है। जहां भी शिकायत प्राप्त होगी, उसकी जांच कराई जाएगी। अकेले राजधानी रायपुर के आर.डी. तिवारी स्कूल में ही लगभग 4.5 करोड़ रुपए बिल्डिंग मरम्मत पर खर्च किए गए, जबकि इतनी राशि में एक नई बिल्डिंग का निर्माण हो जाता।

Related Articles

Back to top button