रायपुर (CGVARTA). राजधानी में शुक्रवार करीब रात 9 बजे सरेआम कारोबारी का अपहरण हो गया। ये कांड वैसे ही हुआ जैसे फिल्मी सीन (Filmi Style) में होता है। बदमाशों का गैंग आया और कारोबारी को घेरकर गाड़ी में साथ बैठाकर ले गया। ये वारदात डंगनिया मोड़ सुंदर नगर इलाके में हुई।
Filmi Style में अपहरण की जांच जारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी। बदमाशों की तलाश में जुट गई। देर रात करीब 1 बजे कारोबारी युवक कवर्धा में मिला। आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, शनिवार को इस केस की जानकारी जारी की जाएगी। फिलहाल पूछताछ का जा रही है।