
रायपुर (CGVARTA)। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव तय समय सीमा में नहीं होने के कारण सरकार को नगर पालिका निगम और नगर पालिका परिषदों में प्रशासक की नियुक्ति करने पड़ी। इसी क्रम में सोमवार को रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर नगर निगम के प्रशासक का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।










