Featureछत्तीसगढ़

केवल 40 दिन के सीएम बचे हैं भूपेश बघेल : Dr. Raman Singh

राजनांदगांव (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने राजनांदगांव में 15 साल के भाजपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ से भुखमरी समाप्त कर 1 रुपए किलो चावल देने की शुरुआत किसी ने की तो भारतीय जनता पार्टी ने की, इसके साथ ही किसानों को बिना ब्याज ऋण देने की शुरुआत भी भारतीय जनता पार्टी ने ही की है।

Dr. Raman Singh ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 5 साल से सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं, राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश में सड़क, पुल-पुलिया, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत एक भी विकास कार्य कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास कार्य नहीं जानते वह सिर्फ यही कहते हैं कि नरवा, गरवा, घुरवा, बारी एखर ले ज्यादा नहीं जानव संगवारी, लेकिन राजनांदगांव समेत पूरे छत्तीसगढ़ को चिंता करने की जरूरत नहीं है बहुत जल्द परिवर्तन होने वाला है, भूपेश बघेल 40 दिन के सीएम बचे हैं, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अगले 5 साल में जितने भी विकास कार्य रुके हैं उन सभी को तेजी से पूरा किया जाएगा।

साथ ही घोटालों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 15000 करोड़ रुपए से अधिक के घोटालों को कांग्रेस के कार्यकाल में अंजाम दिया गया, जिसमें 5000 करोड़ रु का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में घोटाला, 2000 करोड़ रु से अधिक का शराब घोटाला, 1300 करोड़ रु. का गौठान घोटाला, 600 करोड़ रु. का पीडीएस घोटाला, 540 करोड़ रु. का कोयला घोटाला, 700 करोड़ रु. का धान मिलिंग घोटाला और इसके साथ ही लालू यादव के चारा घोटाले के कीर्तिमान को भी पछाड़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 229 करोड़ रु का गोबर घोटाला भी किया है।

इसके अलावा पूर्व सीएम ने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में 7 तारीख को कमल का बटन दबाकर बीजेपी को समर्थन देने और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button