Featureछत्तीसगढ़

Congress : कुमारी सैलजा को खरगे ने हटाया, पायलेट को दी जिम्मेदारी

रायपुर/नई दिल्ली (CGVARTA)। Congress. हाल ही में देश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 22 राज्यों में कांग्रेस ने प्रभारियों को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ से कुमारी सैलजा को हटाकर, सचिन पायलेट को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाल को हटाकर कर्णाटक भेज दिया गया है।

Congress. दरअसल, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायकों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर खुलकर आरोप लगाए थे। वहीं आज पूर्व विधायकों की बैठक में भी कांग्रेस की हार को लेकर मंथन भी हुआ था।

Congress. इसी तरह प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश के प्रभाकर से हटाकर को प्रभार नहीं दिया गया है। अविनाश पांडेय को उत्तरप्रदेश का प्रभार दिया गया है। मुकुल वासनिक को गुजरात, कुमारी सैलजा को उत्तराखंड का प्रभाकर दिया गया है। साथ ही प्रभारी सचिवों की जिम्मेदारी भी बदली गई है।

Related Articles

Back to top button