रायपुर (CGVARTA)। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर ने प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है। डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इसी क्रम में सोमवार को Excise बॉटलिंग कंपनी यूनिट, मंदिर हसौद का दौरा किया।
कलेक्टर ने शराब की सप्लाई जीपीएस लगे वाहनों में ही करने की हिदायत दी। साथ ही बूम बेरियर से बिना प्रभारी अधिकारी के थम्ब इम्प्रेशन के निकासी नहीं दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रति दिन समस्त पंजियां अद्यतन भरी जाए। यूनिट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में रहे, 15 दिन का बैकअप सुरक्षित रखा जाए।