Featureछत्तीसगढ़

राजधानी के धरसीवां ब्लॉक में जरुरत से ज्यादा शिक्षक पोस्टेड

रायपुर (CGVARTA)। प्रदेश में एक और जहां 211 स्कूलों में एक भी बच्चों ने प्रवेश नहीं लिया है, वहीं राजधानी रायपुर के धरसवववा ब्लॉक में बच्चों की संख्या का तो पता नहीं लेकिन शिक्षकों ने अपने एप्रोच का सहीं उपयोग किया है। जी हां ये हम नहीं स्कूल शिक्षा विभाग का रिकॉर्ड कह रहा है। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार,  रायपुर के धरसीवां विकासखण्ड में ऐसे बहुत से स्कूल हैं जहां विद्यार्थियों से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग है।

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, शासकीय सरस्वती पूर्व माध्यमिक शाला कन्या नयापारा में केवल 33 छात्राएं हैं, जिन्हें पढ़ाने 7 शिक्षक तैनात हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या रविग्राम में 82 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं इनके लिए 8 शिक्षक तैनात हैं। शासकीय प्राथमिक शाला माना कैम्प में 104 विद्यार्थी हैं इनके लिए वहां 11 शिक्षक पदस्थ हैं। शासकीय प्राथमिक शाला तेलीबांधा रायपुर में 109 विद्यार्थी हैं, इनके लिए 9 शिक्षक हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पी.एल.वाई., बैरनबाजार में 98 विद्यार्थी हैं और 10 शिक्षक कार्यरत हैं।

इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि कुछ विद्यालयों में शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं, जबकि राज्य के अनेक अन्य क्षेत्रों विशेषकर सुदूर और वनांचल में, जहां छात्रों की संख्या अधिक है, वहां शिक्षकों की बहुत कमी है। यह असमानता बच्चों के शिक्षा के अधिकार और गुणवत्ता आधारित शिक्षा के रास्ते में बड़ी बाधा बन रही है।

Back to top button