Featureछत्तीसगढ़

‘पुलिस स्मृति परेड दिवस’ पुलिस अधीक्षक ने शहीदों को दी सलामी

कोरिया | प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस विभाग के द्वारा 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में कोरिया पुलिस के द्वारा भी बैकुठपुर में स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया ।
जिसमें पुलिस शहीद हुए पुलिस के परिजन के अलावा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार , कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, और जिले के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान , स्थानीय विधायक भैया लाल राजवाड़े के अलावा प्रशासनिक , राजनीतिक और सामाजिक महकमे के लोगों की उपस्थिति रही |

सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा परेड की सलामी ली गई और फिर पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहीदों को सलामी दी गई इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा 2024 में शहीद हुए देश के प्रत्येक राज्य के 216 शहीदों का सम्मान पूर्वक नाम का वाचन कर उन्हें और उनके बलिदान को याद किया गया ।

नाम वाचन के बाद कोरिया कलेक्टर , जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्थानीय विधायक एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।
श्रद्धांजिल देने के उपरांत स्थानीय विधायक भैया लाल राजवाड़े ने कोरिया के 4 पुलिस शहीद के परिजनों को शाल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया और उनसे उनका हाल पूछा ।

Related Articles

Back to top button