Featureछत्तीसगढ़

एसपी ऑफिस में हुआ Debate competition

राजनांदगांव (CGVARTA)। मानव अधिकार दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता (Debate competition) पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ। इस दौरान एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सोनिया उके के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में दो प्रतिभागीयों आरक्षक 1303 विवेक बर्वे रक्षित केंद्र राजनांदगांव को पक्ष में और प्रधान आरक्षक 833 संदीप देशमुख थाना अजाक को विपक्ष के रूप में रेंज स्तरीय प्रतियोगिता (Debate competition) के लिए चयनित किया। यह कार्यक्रम निर्णायक जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्र किशोर लाड़े, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य की उपस्थित में हुआ।

Back to top button