Featureछत्तीसगढ़

अभनपुर और नवापारा में liquor की ओवर रेटिंग पर सख्त हुई मेधा…

रायपुर (CGVARTA)। नयापारा और अभनपुर आबकारी (liquor) सर्किल का प्रभार पीएससी की 2019 टॉपर आबकारी उप निरीक्षक मेधा मिश्रा चौबे को दिया गया है। मेधा ने पिछले दिनों अभनपुर और नवापारा सर्किल का पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान सबसे पहले उन्हें लम्बे समय से चल रहे शराब (liquor) के ओवर रेटिंग के शिकायतों की जानकारी मिली।

मेधा मिश्रा चौबे ने बताया, सबसे पहले सरकार के नियमों के अनुरूप शराब (liquor) की ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दुकान संचालकों को दिए गए हैं। मेधा का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगना और ओवर रेटिंग को बंद करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

मेधा ने शराब दुकान संचालकों को आने वाले दिनों में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

Back to top button