
रायपुर (CGVARTA)। रायपुर जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल (Transfer) किया किया गया है। देर रात 75 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। एसएसपी संतोष सिंह ने देर रात ट्रांसफर आदेश जारी किया।
आदेश के मुताबिक एसीसीयू में लंबे समय से पदस्थ दो हवलदारों को भी हटाया गया है। उन्हें तिल्दा और गोबरानवापारा भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट में सिपाही और हवलदार के अलावा 9 एसआई, 18 एएसआई के नाम शामिल हैं।










