
रायपुर (CGVARTA)। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत में सेटरिंग गिर गई। इस हादसे में करीब 10 मजदूर मलबे में दब गए। सभी को रेस्क्यू कर लिया गया। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है।
बताया जा रहा कि बहुमंजिला इमारत में प्लास्टर करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।