
रायपुर (CGVARTA)। Traffic Rules : यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने और जानकारी के लिए रायपुर पुलिस अनोखी पहल कर रही है। इसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात की पाठशाला शुरू किया गया है। जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे इस पाठशाला में बैठाया जाएगा।
Traffic Rules : उन्हें ट्रैफिक नियम, कानून प्रावधान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके कुछ देर बाद उनसे ट्रैफिक नियमों से संबंधित सवाल-जवाब किए जाएंगे। पुलिस के प्रश्नों का सही जवाब देने पर उन्हें जुर्माना नहीं देना होगा, उनका कोई चालान नहीं कटेगा। सही जवाब नहीं देने वालों का चालान काटा जाएगा।
इन 10 चौराहों पर हो चुका आयोजन
Traffic Rules : एसएसपी संतोष सिंह ने शास्त्री चौक में यातायात की पाठशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उसने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 50 से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया। उन्हें जानकारी देते हुए ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर होने वाला जुर्माना, चालान आदि की जानकारी दी। इसके अलावा मरीन ड्राइव और रेलवे स्टेशन चौक में यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Traffic Rules : पाठशाला में शामिल होने वालों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प पत्र भी भरवाया गया। इसमें उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। तेलीबांधा तालाब के पास एएसपी ट्रैफिक ओम प्रकाश शर्मा और रेलवे स्टेशन परिसर में एएसपी प्रोटोकॉल डॉक्टर अनुराग झा ने पाठशाला में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।










