Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

Chhattisgarh-Odisha पुलिस के बीच बनी बड़ी रणनीति

रायपुर (CGVARTA)। ओडिसा और छत्तीसगढ़ (ChhattisgarhOdisha) पुलिस के अधिकारियों के बीच बड़ी बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीतियों पर बातचीत हुई। रायपुर आईजी आरिफ शेख, पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर रेंज डॉ दीपक कुमार और उपमहानिरीक्षक रायगढ़ रेंज राम गोपाल गर्ग सहित रेंज के सभी एसपी ने समन्वय और सहयोग की बात कही।

बैठक में रायपुर, रायगढ़ व संबलपुर रेंज के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व सहयोग हेतु बरगढ़ ओडिसा में आयोजित अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में पहुंचे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण तथा संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ताकि निर्बाध चुनाव कराया जा सके।

साथ ही दोनों राज्यों की सीमाओं पर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी तथा सुखदेव बनाने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करने वह अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध धन के हस्तांतरण को रोकने हेतु चर्चा की गई।

पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर नॉर्दन रेंज डॉ दीपक कुमार एवं उड़ीसा के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक तथा छत्तीसगढ़ से पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, धमतरी, सक्ति एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button