क्राइमछत्तीसगढ़

Rape : दो सगी बहनें वारदात की शिकार

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में महासमुंद से रक्षाबंधन का पर्व मनाकर लौट रही युवतियों के साथ गैंगरेप (Rape) की घटना सामने आई है। मामले को 10 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है।

एएसपी, रायपुर ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया, आरोपी पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू , कृष्णा साहू, युगल किशोर को गिरफ्तार किया है। इसमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के रहने वाले हैं।

Back to top button