Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बिलासपुर-शहडोल के बीच 32 Train cancelled

15 दिन तक रहेगी यात्रियों की मुसीबत

रायपुर (CGVARTA)। बिलासपुर और शहडोल रूट पर 24 नवंबर से 4 दिसंबर 32 ट्रेनें रद्द (Train cancelled) होने जा रही हैं। दरअसल, रेलवे चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य कराएगा।

रेलवे बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य कराएगा। इससे सबसे अधिक दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री परेशान होंगे। क्योंकि इस ट्रेन को केवल इटारसी तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल रेल मंडल की ये Train cancelled

– 27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक इंदौर से 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस, 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक छिंदवाड़ा से 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक फ़िरोज़पुर से 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस और 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक सिवनी से14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द (Train cancelled) रहेगी ।

अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री कई दिनों तक रहेंगे परेशान

रेलवे के अनुसार 26 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी और 27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग आएगी। इस वजह से सैकड़ों यात्री इटारसी से जैसे-तैसे भोपाल तक सफर करने के लिए मजबूर होंगे।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

– 05 से 09 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी।
-06 से 09 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर आएगी।

झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू के समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन

रेल यात्रियों की सुविधाओं का हवाला देते हुए 1 दिसंबर से 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में अंशिक परिवर्तन किया गया है । यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे रायपुर आएगी और 7.20 बजे रवाना होगी।

नो रूम, नौतनवा में वेटिंग 100 पार

ट्रेनों में लगातार आवाजाही से यात्रियों को मजबूर होकर वेटिंग में सफर करना पड़ रहा है। हालात ऐसी है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 25 नवंबर को नो रूम हो गई है। बैतूल तरफ से इस ट्रेन का टिकट बनना दो दिन पहले से बंद हो चुका है। वहीं दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस बुधवार को 100 से पार वेटिंग के साथ रवाना हुई। जबकि दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ठसाठस चल रही है। ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच ही शहडोल रेल लाइन पर ब्लॉक 24 से लगने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही 22 और 23 नवंबर को कई ट्रेनों के पहिए थम रहे हैं। वहीं रद्द ट्रेनों का रिफंड लेने के लिए काउंटर तक दौड़भाग करना पड़ रहा है।

आज और कल ये ट्रेनें कैंसिल

22 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। इसी तरह 24 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल हैं।

ये ट्रेन एक से दो दिन कैंसिल

26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 29 नवम्बर को गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 30 नवम्बर को गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर को गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 नवम्बर को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी तथा 30 नवम्बर को गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24 नवंबर से बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द

24 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस, 23 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रऔर 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंज, 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी और गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

कल से गोंदिया-बरौनी 5 दिसबर तक कैंसिल

24 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस तथा 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button