
रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम से रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही रायपुर–अभनपुर मेमू रेल सेवा का विस्तार भी अब राजिम तक किया गया। इस सुविधा के साथ राजिम क्षेत्र के लोगों को सस्ती और सुलभ रेल सेवा का लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में उत्साह का माहौल रहा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “यह नई ट्रेन सेवा न केवल राजिम बल्कि गरियाबंद और देवभोग जैसे क्षेत्रों के लोगों के लिए भी रायपुर आने-जाने का किफायती साधन बनेगी। विद्यार्थी, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग सभी को इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम अब देश के रेल मानचित्र से जुड़ गया है।”
उन्होंने आगे बताया कि “लगातार 19 महीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में हो रहा लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए नया भविष्य गढ़ेगा। वित्त वर्ष 2025-26 में ही 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान रेल सेवाओं के विस्तार के लिए किया गया है।”
विशेष तथ्य :
- लगभग आठ वर्ष बाद नैरोगेज से ब्रॉडगेज ट्रेन सुविधा बहाल हुई।
- नई मेमू ट्रेन में 06 सामान्य डिब्बे और 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच हैं।
- 19 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन नियमित समय-सारणी के अनुसार राजिम–रायपुर दोनों ओर से संचालन होगा।
- पर्यटन को बढ़ावा: राजिम के धार्मिक महत्व को देखते हुए साधु-संत और पर्यटकों के लिए आसान यात्रा।
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस सेवा से बस्तर और रावघाट प्रोजेक्ट जैसे इलाकों को भी फायदा होगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इससे राजिम का नाम विश्व पटल पर और चमकेगा।










