Featureछत्तीसगढ़

Chhattisgarh के सीएम ने लौटाई चिटफंड के पीड़ित निवेशकों को लौटाई राशि

पीड़ित निवेशकों को राशि लौटाने वाला देश का पहला राज्य है छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश का पहला राज्य है, जहां चिटफंड कंपनियों में निवेश किए ग्राहकों की राशि लौटाई जा रही है। आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से राज्य के 7 जिलों के 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि लौटाई।

Chhattisgarh के 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को लौटाई राशि 

सीएम ने भूपेश बघेल के निर्देश पर अब तक राज्य के 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि लौटाई जा चुकी है, 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और इनसे संबंधित 700 से अधिक डायरेक्टर्स व पदाधिकारियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेंद्रगढ़, कोरिया और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 35,378 निवेशकों को चिटफंड कंपनियों द्वारा हड़पी गई राशि लौटाई। इसमें रायपुर जिले के 13 हजार 676 निवेशकों को 1 करोड़ 44 लाख 37 हजार रूपए, बिलासपुर जिले के 16 हजार 615 निवेशकों को आज 84 लाख 55 हजार रुपए की राशि वापस की गई है।

पीड़ित निवेशकों की राशि लौटाने के न्याय योजना के दौरान छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, गृह विभाग के सचिव बसव राजू, गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह, सीआईडी के आईजी संजीव शुक्ला उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button