Featureराष्ट्रीय

Parliament में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली (CGVARTA)। लोकसभा (Parliament) में बुधवार को कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगाेई ने केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अविश्वास संबंधी प्रस्ताव को अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुमति प्रदान कर दी। शून्यकाल के दौरान जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद बिरला ने सदस्यों को सूचित किया कि उन्हें गोगोई की ओर से मंत्रिपरिषद में अविश्वास का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वह इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान करते हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेताओं से विचार-विमर्श करके वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय आदि निर्धारित करेंगे। वर्तमान लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

Back to top button