
भाटापारा (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। वहीं दूसरी तरफ भाटापारा विधायक इंद्र साव विधानसभा के सत्र में भाग लेने के अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरना (MLA Protest) पर बैठ गए हैं। उनका कहना है जब तक उनके क्षेत्र की समस्या बनी हुए है वे जनता को छोड़कर विधानसभा की चर्चा में कैसे भाग ले सकते हैं? इससे कोई लाभ नहीं होगा।
MLA Protest : दरअसल, कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि भाटापारा शहर में हर गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों पर खुले आम शराब सहज व सुलभ उपलब्ध हो रहा है। इससे परिणाम स्वरुप माहौल बेहद शर्मनाक हो गया है। महिलाओं, बच्चों व नागरिकों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। यही हाल भाटापारा शहर के आस-पास के छोट-बड़े सभी गांवों का भी हो गया है।
MLA Protest : इस धरने में उनके साथ सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा, राधेश्याम शर्मा (फग्गा), ईश्वर सिंह ठाकुर, अरूण यादव, शैली भाटिया, राजकुमार शर्मा, मुकेश साहू, घनाराम साहू, फिरेन्द्र कोशले, अमर मंडावी, दिवाकर मिश्रा, रविशंकर ध्रुव, देवनारायण बांधे, सीरिज जांगडे़, अशोक ध्रुव, प्रमिला साहू, दानी भाट, सरस्वती साहू, पूर्णिमा श्रीवास, दीपा जांगड़े, हेमीन ध्रुव, सीमा रात्रे, महेन्द्र साहू, अरूण वर्मा, कुंजराम साहू, शैलेन्द्र अहिरवा, नंदू साहू, सत्यजीत सेंडे, विवेक यदु, लालु मानिकपुरी, जग्गाराव व बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।










