Feature

MP में खाद की किल्लत! पकड़ाई नकली खाद, किसान संघ के नेताओं ने पड़की नकली DAP की गाड़ी

 खंडवा | मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान खाद के लिए परेशान है। इस बीच अब नकली खाद की शिकायत सामने आई है। नकली खाद की शिकायत मिलने पर पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में देर रात भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने नकली खाद पकड़ी है। नकली डीएपी से भरी पिकअप लोडिंग वाहन को किसानों ने खालवा थाने में ड्राइवर के साथ जब्त कराया है।

किसानों का आरोप है कि इस गाड़ी में जो DAP की बोरी है वह सब नकली है इसमें रेत जैसी कुछ चीज है। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीके यादव से खाद का तीन पंचनामा बनाकर कार्रवाई करने की मांग की। किसानों ने बताया हम लोग पिछले तीन-चार दिन से मामले की रेकी कर रहे थे। आज नगर में नकली खाद ले जाते पकड़ा। आदिवासी ब्लॉक खालवा के गांवों में नकली खाद बिक रही है। डीएपी की बोरे में रेत है। सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने भी DAP का सैंपल लेकर जांच की बात कही है।

Back to top button