Featureअंतरराष्ट्रीयछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ को हरित ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स का नया हब बनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास में ModernTech Corp. और UNECORAIL को निवेश के लिए आमंत्रित किया

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गति देने और हरित विकास को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान दो प्रमुख कंपनियों – ModernTech Corp. (ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस) और UNECORAIL (रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं रखरखाव समाधान) को राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता स्वच्छ ऊर्जा, सतत परिवहन अधोसंरचना और मजबूत रेलवे नेटवर्क का विकास है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन दोनों कंपनियों की भागीदारी से राज्य को ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स का राष्ट्रीय हब बनाने का लक्ष्य तेजी से साकार होगा।

ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट: छत्तीसगढ़ की हरित छलांग

मुख्यमंत्री ने ModernTech Corp. को अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट छत्तीसगढ़ में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा— “यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन अधोसंरचना में अग्रणी बनाएगी। साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण और बेहतर रोजगार अवसर भी सुनिश्चित करेगी।” नई औद्योगिक नीति 2024–30 हरित ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन में कमी को प्रोत्साहित करती है। इस निवेश से हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे। स्थानीय स्तर पर घटक निर्माण इकाइयों (Component Units) को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण–शहरी क्षेत्रों में सतत परिवहन नेटवर्क को गति मिलेगी।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर: UNECORAIL से तकनीकी सहयोग

दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से मुलाकात की। बैठक में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते औद्योगिक व लॉजिस्टिक दबाव को देखते हुए आधुनिक रेलवे समाधान अत्यंत आवश्यक हैं। UNECORAIL के अनुभव से राज्य में रेलवे नेटवर्क का विस्तार व आधुनिकीकरण होगा। रेल रखरखाव और सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचाया जा सकेगा। औद्योगिक गतिविधियों और लॉजिस्टिक्स को नई रफ्तार मिलेगी। आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

निवेश–केंद्रित विकास का संकल्प मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा —

“छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास को नीति का केंद्रीय तत्व बना रही है। हम निवेशकों से आग्रह करते हैं कि वे हमारे विकास भागीदार बनें और राज्य की प्रगति यात्रा में शामिल हों।”

Back to top button