Featureछत्तीसगढ़

Counting of votes : निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें

स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस में होगी मतगणना

राजनांदगांव (CGVARTA)। कलेक्टर ने मतगणना (Counting of votes) की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। डोमन सिंह ने कहा कि 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित मतगणना केन्द्र में किया जाएगा। मतगणना (Counting of votes) कार्य के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नियम एवं प्रावधानों से अवगत रहें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना दल को भी प्रशिक्षण प्रदान करें। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पास जारी करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक का टेबलवार दल गठन करें। टेबुलेशन, सिलिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण देने कहा।

कलेक्टर ने वैधानिक प्रावधान, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य में सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करेंगे। विद्युत की सप्लाई अबाधित रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर  इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव  अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़  गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button